मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में तैनात सिपाही रामेंद्र चौधरी (Constable Ramendra Chaudhary) की बेटी का रविवार को जन्मदिन था। सिपाही ने सरधना रोड पर एक मिष्ठान भंडार से समोसे खरीदे थे। चटनी की पन्नी खोलने पर उसमें मरी हुई छिपकली मिली। मरी हुई छिपकली देखकर सिपाही के होश उड़ गए। पीड़ित सिपाही ने एफसीआई (FCI) में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।
MMTTC, LU एवं UGC द्वारा ‘सार्वभौमिक मानव मूल्यों’ पर STC पाठ्यक्रम का शुभारंभ
सरधना रोड स्थित गणपति विहार कॉलोनी में थाने में तैनात रामेंद्र चौधरी अपने परिवार के साथ रहता है। रविवार को सिपाही की बेटी वाणी का पहला जन्मदिन था। बेटी के जन्मदिन को लेकर सिपाही ने सरधना रोड पर एक मिठाई की दुकान से 50 समोसे खरीदे थे। समोसे खरीदने के बाद वह घर चला गया था।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग व असहाय यात्रियों के लिए 07 व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गईं
इसके बाद सिपाही ने घर पर मौजूद रिश्तेदारों व पड़ोसियों को समोसे खाने के लिए दिए। सिपाही ने हरी चटनी की पन्नी खोली। जिसमें मरी हुई छिपकली दिखाई दी। मरी हुई छिपकली को देखकर सिपाही व अन्य लोग परेशान हो गए। जिसके बाद सिपाही चटनी की पन्नी को लेकर दुकानदार के पास पहुंचा। लेकिन दुकानदार ने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया। वहीं सिपाही से अभद्र व्यवहार किया।
सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस नंबर पहुंचकर मामले की जांच की। सिपाही ने एफसीआई में दुकान को लेकर शिकायत की। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है की एफसीआई की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।