आज होली भाईदूज (Holi Bhai Dooj) है. देश के कुछ हिस्सों में इस त्योहार को मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि को होली भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. इस तिथि को भ्रातृ द्वितीय के नाम से भी जाना जाता है. इस साल होली भाई दूज आज यानी 30 मार्च 2021 को है.
इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं भाई बहन की रक्षा का वचन देता है. भाई दूज पर तिलक लगाने की परंपरा होती है. आइए जानते हैं होली भाई दूज के शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में.
होली भाई दूज शुभ मुहूर्त
द्वितीय तिथि- 29 मार्च 2021 को शाम 8 बजकर 54 मिनट से 30 मार्च 2021 को शाम 5 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.
होली दूज का महत्व
दीपावली के समय जिस तरह से बहन भाई को तिलक लगाकर लंबी उम्र की कामना करती हैं उसी तरह होली के अगले दिन तिलक लगाकर होली दूज का त्योहार मनाया जाता है. शास्त्रों में मान्यता है कि होली के अगले दिन भाई को तिलक करने से उसे सभी संकटों से बचाया जा सकता है.
पौराणिक कथा
एक गांव में एक बुढ़िया रहती थी. उसके एक बेटा और एक बेटी थी. बुढ़िया ने अपनी बेटी की शादी कर दी थी. फिर एक दिन बुढ़िया के बेटे ने होली के बाद बहन से तिलक कराने का आग्रह किया . बुढ़िया ने बेटे को इजाजत दे दी. बुढ़िया का बेटा एक जंगल से जा रहा था जहां उसे रास्ते में नदी मिलती है. नदी ने कहा मैं तेरा काल हूं तुझे निगल जाउंगा. लड़के ने कहा पहले मैं अपनी बहन से तिलक करा लूं फिर मेरी जान ले लेना.
इसके बाद रास्ते में एक शेर मिलता है वह यही कहता है. फिर रास्ते में सांप मिलता है. वो सांप से भी यही कहता था. कुछ समय बाद वो अपनी बहन के घर पहुंच जाता है. बहन से तिलकर कराके दुखी मन से चल देता है जिस पर बहन उससे इसका कारण पूछती है. भाई बहन को सब बात बता देता है. इसके बाद बहन कहती है, रूकों मैं भी चलती हूं. लड़की तालाब के पास जाती है जहां उसे एक बुढ़िया मिलती हैं. जहां वो बुढ़िया को अपनी परेशानी बताती हैं. बुढ़िया कहती है कि ये तेरे भाई के पिछले जन्म का कर्म है जो वो भोग रहा है. उसकी शादी होने तक अगर तु उसे बचा लेगी तो वो बच जाएगा.
बहन ने अपने साथ मांस, दूध और ओढ़नी रखे ली. दोनों रास्ते में चले तो शेर मिला. बहन ने शेर के आगे मांस का टुकड़ा रख दिया वो मांस खाने में मस्त हो गया. आगे चलने पर सांप मिला तो बहन ने दूध रख दिया. कुछ दूर चलने पर नदी मिली. बहन ने लाल ओढ़नी चढ़ाकर नमन किया. इस तरह से बहन भाई की जान बचा लेती हैं. मान्यता है कि होली के अगले दिन अगर भाई बहन से तिलक कराता है तो उसके सभी कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं.