Breaking News

आज अमर उजाला के मंच पर सीएम योगी मेधावियों का करेंगे सम्मान, उनसे सवाल भी पूछेंगे विद्यार्थी

लखनऊ:  अमर उजाला की ओर से आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों को सम्मानित करेंगे। गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शाम चार बजे आयोजित होने वाले समारोह में यूपी बोर्ड, संस्कृत शिक्षा परिषद, सीबीएसई और सीआईएससीई के टॉपर शामिल होंगे। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री इन मेधावियों के साथ संवाद भी करेंगे। इसमें मेधावियों को मुख्यमंत्री से सवाल पूछने का मौका मिलेगा।

सम्मान समारोह में यूपी बोर्ड हाईस्कूल के 17, इंटरमीडिएट के 36, संस्कृत शिक्षा परिषद के हाईस्कूल के 11, इंटरमीडिएट के 11, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के हाईस्कूल के 30 और इंटरमीडिएट के 17 तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल के 26 और इंटरमीडिएट के 22 मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा।

यह समारोह सभी जनपद मुख्यालय पर भी आयोजित होगा। उसमें संबंधित जनपद के पहले छह से 10 स्थान तक के मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। लखनऊ जनपद के 25 मेधावियों का सम्मान राज्य स्तर सम्मान समारोह के साथ ही किया जाएगा। प्रदेश भर में जनपद स्तर पर होने वाले समारोह के दौरान यूपी बोर्ड के छठवें से 10वें स्थान वाले कुल 514 तथा संस्कृत शिक्षा परिषद के जनपद स्तरीय 1201 मेधवियों को सम्मानित किया जाएगा।

लोकभवन में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित होगा समारोह
अमर उजाला के समारोह से पहले शनिवार सुबह ही लोकभवन में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री मेधावियों को एक-एक लाख रुपये, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री के हाथों स्कूली बच्चों को दी जाने वाली यूनीफॉर्म, जूता, मोजा, ड्रेस और स्कूल बैग आदि की धनराशि सीधे बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी। विभिन्न स्कूल भवनों का लोकार्पण, 165 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज के भवनों का लोकार्पण, एनसीईआरटी पैटर्न की पुस्तकों का वितरण, 53 जनपदों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष और ऑडिटोरियम का लोकार्पण भी समारोह के दौरान किया जाएगा।

मेट्रो यात्रा का भी आनंद लेंगे मेधावी
अमर उजाला की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को मेट्रो से भी सैर कराई जाएगी। सभी मेधावी सचिवालय से इंदिरा नगर तक मेट्रो की यात्रा करेंगे और फिर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

About News Desk (P)

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जनता के बीच किया काम, छह महीने में भाजपा ने जीत लिया दिल

अलीगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 पर नजर डालें तो अलीगढ़ संसदीय सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान ...