वित्त मंत्रालय द्वारा आज शनिवार को पारंपरिक हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. नार्थ ब्लॉक में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त मंत्रालय के सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आगामी वित्त वर्ष का आम बजट (Union Budget 2021) पेश करेंगी. बता दें कि इससे पहले खबरें थीं कि इस साल हलवा सेरेमनी का आयोजन नहीं किया जाएगा, हालांकि वित्त मंत्रालय ने तत्काल ही उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बजट सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि इस समारोह के बाद बजट निर्माण की प्रक्रिया में शामिल रहे कर्मचारियों को बजट पेश होने तक 10 दिन तक नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में रखा जाएगा.
बजट तैयार करने वाली टीम हलवा सेरेमनी के बाद किसी के संपर्क में नहीं रहती है, जब तक बजट तैयार नहीं हो जाता है. यहां तक कि परिवार के लोग भी उनसे संपर्क में नहीं रहते हैं.