Breaking News

कल NTAGI की मीटिंग में होगा तय आखिर कब 12 साल से छोटे बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका

कोविड संकट के बीच एक अहम मीटिंग होने वाली है. जिसमे बूस्टर डोज के गैप को कम करने के साथ 12 साल से छोटे बच्चों को कोविड का टीका कब से लगेगी इसपर चर्चा होगी .

इसके तहत NTAGI बूस्टर डोज या प्रीकॉशन डोज को लेकर अहम फैसले कर सकता है। जिसमें बिजनेस, खेल, शिक्षा, रोजगार, के लिए विदेश जाने वालों को कोविड-19 टीके की बूस्टर डोज कब दी जाय, इस पर फैसला हो सकता है।

अभी सरकार ने दूसरी डोज के बाद बूस्टर डोज के लिए 9 महीने का अंतराल तय कर रखा है। बीते सोमवार को देश भर में 3 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस आए थे। दो माह बाद संक्रमण दर एक फीसदी (1.07 फीसदी) को पार कर गई थी।

 NTAGI की मीटिंग में तीसरी चर्चा इस बात को लेकर होगी कि 5-12 साल के बच्चों को कोरोना टीका कब से लगाया जाए. दरअसल, बीते दिनों ही बच्चों के लिए दो कोरोना टीकों को मंजूरी मिली थी. बताया गया था कि 5-12 साल के बच्चों को Corbevax और 6-12 साल के बच्चों को Covaxin का टीका लगेगा. DCGI ने इनको आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.

 

About News Room lko

Check Also

बिल गेट्स ने की भारत की ‘डिजिटल सरकार’ की तारीफ, पीएम मोदी ने एआई पर रखा अपना नजरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से अपने आवास पर मुलाकात की। ...