Breaking News

विमल पाण्डेय की फ़िल्म “बहू” कल होगी रिलीज

भोजपुरी फ़िल्म जगत के हैंडसम हीरो विमल पाण्डेय की बहुप्रतीक्षित फुल पारिवारिक फ़िल्म बहू कल सुबह 7:00 बजे रिशु भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी।

बता दें विमल पाण्डेय अपनी इस फ़िल्म रिलीज को लेकर काफी उत्साहित नजर आए उन्होंने कहा कि हमारी फ़िल्म बहू सम्पूर्ण फैमिलियर फ़िल्म है जिसमे आपको कही भी 1 प्रतिशत गंदगी नही देखने को मिलेगी और दर्शको से कहा कि अच्छी अच्छी फिल्में लेकर आ रहा हु आप लोग बस इन फिल्मों को देखे जरुर क्योंकि अगर आप लोग नही देखेंगे तो हमारा फ़िल्म बनाने का कोई मतलब नही है इसलिए आप लोग कल इस फ़िल्म को जरूर देखें और बताये कैसी लगी फ़िल्म।

फ़िल्म का निर्माण आयुष फिल्म्स के बैनर तले हुआ है जिसके निर्माता बजरंगी कुमार पासवान और निर्देशक नवजोत पोद्दार है। फ़िल्म की कहानी को मनोज कुमार गुप्ता ने लिखी है, तो आप लोग कल सुबह 7 बजे देखना न भूले फ़िल्म बहू रिशु भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर। मुख्य भूमिका में सिंगर दीपक दिलदार, अनूप अरोरा हैं।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

IIT खड़गपुर से की पढ़ाई, पहले बना फेमस एक्टर, फिर चुना IPS अफसर बनने का रास्ता

मनोरंजन की दुनिया अक्सर ऐसे चेहरों को देखती है जो स्क्रीन पर चमकते हैं और ...