सामग्री
काबुली चना- 250 ग्राम
चाय पत्ती- 1 चम्मच
लौंग- 6
दालचीनी- 4
हरी इलायची- 5
बड़ी इलायची- 5
तेजपत्ता- 3
काला नमक- चुटकी भर
नमक- स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
धनिया पाउडर- 1 चम्मच
जीरा पाउडर- 1 चम्मच
अनारदाने का चूरन- 1 चम्मच
तेल- आवश्यकतानुसार
धनिया पत्ती- सजावट के लिए
बारीक कटा अदरक- 1 चम्मच
मिर्च- 3
हल्दी पाउडर- 1 चम्मच
अमचूर पाउडर- 1 चम्मच
कसूरी मेथी पाउडर- 1 चम्मच
अजवाइन- 2 चम्मच
लहसुन- 5 कलियां
इमली का गूदा- 1 चम्मच
विधि
काबुली चने को रात भर पानी में भिगोएं। साफ सूती कपड़े में चाय पत्ती, दालचीनी, लौंग, दोनों इलायची व तेजपत्ता डालकर पोटली बांध लें। एक पैन में भिगोया हुआ काबुली चना, मसालों की पोटली, नमक व पानी डालें व मध्यम आंच पर कम-से-कम आधे घंटे तक उबालें। जब चने उबल जाए तो उसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अनारदाना पाउडर, अमचूर पाउडर व कसूरी मेथी डालकर बिना मिलाए रख दें।
एक पैन में दो चम्मच ऑयल गर्म करें व उसमें अजवाइन, अदरक, लहसुन व हरी मिर्च डालें। छोले वाला मिलावट उस पैन में डालें। आवश्यकता हो तो थोड़ा-सा पानी, चुटकी भर काला नमक, एक चम्मच इमली का गूदा व नमक डालकर मिलाएं। धीमी आंच पर पकाएं। धनिया पत्ती से गार्निश कर सर्व करें।