Breaking News

Ashish Dwivedi : समस्या का निस्तारण न होने पर सड़क पर उतरेंगे व्यापारी

रायबरेली। उद्योग व्यापार मंडल ने एनएच 24बी स्थित सारस होटल के निकट एनएचआई द्वारा लंबित पड़े कार्यों को पूर्ण कराने हेतु तीन माह पूर्व में दिए ज्ञापन पर कार्यवाही न होने आज पुनः जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराते हुये जन सुनवाई पोर्टल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष Ashish Dwivedi आशीष द्विवेदी के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियो ने डीएम से समस्या निस्तारित कराये जाने की मांग की और कहा की समस्या संज्ञान कराये जाने के उपरान्त भी लगातार हो रही अनदेखी से स्थानीय नागरिक व व्यापारी मज़बूरन सड़क जाम कर धरने पर बैठने को तैयार है।

Ashish Dwivedi : प्रशासन दुर्घटनाओ का जिम्मेदार

मंडल जिलाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता आशीष द्विवेदी ने बताया की जनपद की लोकप्रिय सांसद सोनिया गांधी के प्रयासों से करोंडो की लागत से जनहित को ध्यान में रख कर जनपद को पांच राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेलवे ओवर ब्रिज प्रदान किये थे, किन्तु स्थानीय प्रशासन की ढुलमुल नीति व एनएचआई की निष्क्रियता के परिणाम स्वरुप आम जन मानस विकास का दंश झेल रही है।

घोसियाना व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि सारस होटल चौराहे पर घटित हो रही दुर्घटनाओ का जिम्मेदार प्रशासन है आये दिन घटित हो रही दुर्घटनाओ एवं समस्या से अवगत कराने के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। एक दिन पूर्व ही घटी दुर्घटना में एक महिला को जान गंवानी पड़ी व दूसरी मरणासन्न रूप में घायल हुयी। उपस्थित व्यापारियों ने कहा यदि शीघ्र ही समस्या का निस्तारण न हुआ तो सड़क पर उतरेंगे व्यापारी।

इस अवसर पर मंडल के विधिक सलाहकार शम्भूरतन बाजपाई, नगर अध्यक्ष सतीश वर्मा, जिला महामंत्री जीतेन्द्र सिंह, नगर महामंत्री सत्रोहन सोनकर, उपाध्यक्ष मो. आरिफ़, अजीत प्रताप सिंह, मनोज दुबे, पंकज रस्तोगी, अमनदीप सिंह बग्गा, राजकुमार आर्या, दिलदार रायनी, मनोज सोनकर, उपकार सोनकर, मनोज पाठक, दोस्त मोहम्मद, मोहम्मद अहमद, मो. शकील, अखिलेश श्रीवास्तव, मो. नैमिष, राजीव राज, सोम प्रकाश अग्रहरि, मो. राशिद आदि व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शौच में पांच मिनट से ज्यादा का लग रहा है समय, तो इस बीमारी के संकेत; नजरअंदाज न करें

आगरा:  देश-विदेश के आठ हजार से ज्यादा चिकित्सक पांच दिन तक सर्जरी की विधाओं के ...