Breaking News

Boeing 737-80 : विमान रनवे पर बेकाबू हो समुद्र में घुसा

कई बार सकुशल पूरी यात्रा होने के बावजूद विमान को लैंडिंग के दौरान दुर्घटना का शिकार होते देखा गया है। ऐसी ही एक घटना घटित हुआ है प्रशांत महासागर के तट पर स्थित पापुआ न्यू गिनी में, जहाँ एक विमान Boeing 737-80 लैंडिंग के दौरान समुद्र में जा घुसा।

विमान Boeing 737-80 से साथ हुआ ये हादसा

जानकारी के अनुसार माइक्रोनेशिया में बोइंग 737-80 लैडिंग करने के लिए रनवे पर दौड़ रहा था। अचानक विमान बेकाबू हो गया और पास के समुद्र में घुस गया।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, देखते ही देखते प्लेन रनवे से करीब 160 मीटर तक आगे समुद्र में चला गया था। प्लेन जब समुद्र में लैंड हुआ तो यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और वे घबरा गए। एक अधिकारी के मुताबिक हादसे के दौरान विमान में करीब 47 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

बता दें कि ये घटना माइक्रोनेशिया क्षेत्र में हुई है जहाँ विमान को सुबह करीब 9.30 बजे लैंड करना था। लेकिन जब वह लैंड कर रहा था तो रनवे पर रुका ही नहीं और सीधा चलता चला गया और सीधा समुद्र में जाकर ही रुका। सभी यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। (एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

यूनिसेफ की रिपोर्ट- रिहायशी इलाकों में विस्फोटक हथियारों का हो रहा इस्तेमाल, हजारों बच्चे हताहत

यूनीसेफ ने आगाह किया है कि जैसे-जैसे शहरी इलाकों में लड़ाई के मामले बढ़ रहे ...