Breaking News

एसपी के निर्देशन में चला यातायात सड़क सुरक्षा अभियान, उल्लंघन करने पर कटा चालान

औरैया। पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम के निर्देशन परके निर्देशन पर औरैया नगर में यातायात सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया इसमें वाहनों को स्पीड रडार लगा कर चेक किए जाने के साथ नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान भी काटे गए।

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी के नेतृत्व में उनके हमराही कांस्टेबल आशीष सचान हेड कांस्टेबल होशियार सिंह धीरज उत्तम रमन शर्मा व सत्येंद्र सिंह द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात सुरक्षा अभियान की टीम द्वारा 20 वाहनों को चेक किया गया। जिसमें दो वाहन ओवर स्पीड पाए गए जिन के विरुद्ध कार्यवाही की गई। वही कोहरे के मद्देनजर जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगे थे उन पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगाए गए।टीम द्वारा डग्गामार वाहनों की भी चेकिंग की गई और उनके भी चालान काटे गए।

टीम द्वारा दिबियापुर में फफूंद चौराहा कंप्रेसर बंबा पर चेकिंग अभियान चलाकर 22 वाहनों के चालान काटे गए। दोपहिया वाहनों के 32 चालान चार पहिया वाहनों के 18 चालान भी काटे गए। वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाने की भनक लगते ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक रास्ते छोड़कर इधर-उधर होकर भागने को भी मजबूर होते नजर आए।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...