Breaking News

पीलीभीत में दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस और पिकअप के बीच भीषण टक्कर, 7 की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रोडवेज बस और पिकप गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गईष टक्कर के बाद बस पलट गई। इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

थाना पूरनपुर के नेशनल हाईवे पर ये हादसा हुआ है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों का पीलीभीत के जिला अस्पताल और बरेली में इलाज कराया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बस लखनऊ से पीलीभीत जा रही थी। इस दौरान पूरनपुर थाना क्षेत्र में पिकअप से उसका एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि बस पलट गई। इस दौरान एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 6 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

वहीं इस दिलदहला देने वाले हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौक़े पर पहुंचकर  घायलों की मदद करने और उनको हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

क्षेत्रीय किसान मेला व प्रदर्शनी में बोले कृषि मंत्री – भहजपा सरकार में किसानों की आय हुई दोगुनी

अयोध्या (जय प्रकाश सिंह)। माँ कामाख्या धाम महोत्सव (Maa Kamakhya Dham Mahotsav) पर आयोजित दो ...