Breaking News

अच्छी खबर: देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में दर्ज की गई गिरावट

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामल 8 लाख से भी नीचे आ चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में 9441 की कमी आई है और अब देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले घटकर 795087 रह गए हैं. देश में अबतक सामने आए कुल कोरोना वायरस मामलों में सिर्फ 10.69 प्रतिशत केस ही एक्टिव हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 62212 नए मामले दर्ज किए गए हैं और कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 7432630 हो गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 70816 लोग ठीक हुए हैं और अबतक इस जानलेवा वायरस से पूरे देश में 6524595 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब कोरोना वायरस से रिकवरी की दर बढ़कर 87.78 प्रतिशत हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 837 लोगों की जान गई है. अबतक देशभर में यह जानलेवा वायरस कुल 112998 लोगों की जान ले चुका है.

कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में लगातार टेस्टिंग हो रही है, शुक्रवार को देशभर में करीब 10 लाख टेस्ट हुए हैंप्त देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 9.32 करोड़ को पार कर चुका है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

कांग्रेस ने आयरलैंड में तैनात भारत के राजदूत पर लगाया पक्षपाती होने का आरोप, पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली:  कांग्रेस ने आयरलैंड में भारत के राजदूत के एक लेख पर कड़ी आपत्ति ...