Breaking News

हवाई जहाज के बराबर पहुंचा ट्रेन का किराया 

लखनऊ। एक ओर जहां रेलवे को कोरोना में यात्री न मिलने के कारण अपनी कई ट्रेनों को निरस्त करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर मुंबई की ट्रेनों में तत्काल कोटे के टिकट की भी मारामारी बढ़ गई है। शनिवार की पुष्पक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनो का एसी क्लास का तत्काल कोटे की बुकिंग शुक्रवार सुबह 10 बजे खुलते ही कुछ मिनटों में ही फुल हो गई। प्रीमियम तत्काल का किराया भी आसमान तक जा पहुंचा।

दरसअल मुम्बई से बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक अप्रैल माह के अंत से मई के पहले सप्ताह तक यूपी पंचायत चुनाव व वहां लगे लॉक डाउन के कारण आये थे। अब मुम्बई में काम पर यह प्रवासी श्रमिक वापस लौटने लगे हैं। जिसका असर केवल मुम्बई की ट्रेनो पर दिख रहा है।  मुम्बई से टिकट बनाकर श्रमिको को भेजे जा रहे हैं। वेटिंग टिकट कन्फर्म न होने पर भी: रेलवे के चेकिंग सिस्टम को चकमा देकर बिना टिकट प्रवासी श्रमिक मुम्बई की ट्रेनों की स्लीपर और सेकेंड सीटिंग क्लास में यात्रा कर रहे हैं। पिछले दिनों रेलवे की हुई अचानक छापेमारी में यह मामला पकड़ा गया था। सेकंड सिटिंग क्लास में बिना टिकट यात्रा करते कई यात्रियों से जुर्माना वसूला गया था।

यह है वेटिंग की स्थिति

लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस स्पेशल में शुक्रवार को स्लीपर क्लास की सामान्य कोटे की वेटिंग 144 और तत्काल कोटे में 41, जबकि एसी थर्ड में सामान्य वेटिंग 39 व तत्काल वेटिंग 14 हो गई है। इसी तरह कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल और गोरखपुर एलटीटी स्पेशल में भी वेटिंग ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

ढाई गुना बढ़ा किराया

लखनऊ से मुंबई का सामान्य कोटे के स्लीपर का किराया 635, एसी थर्ड का 1665 और एसी सेकंड का 2385 रुपए है। तत्काल का स्लीपर का किराया 810 रुपए, एसी थर्ड का 2085 और एसी सेकंड का 2910 रुपए होता है। लेकिन पुष्पक एक्सप्रेस का शुक्रवार को  प्रीमियम तत्काल कोटे में स्लीपर क्लास का किराया 1945 रुपए पहुंच गया। इस कोटे की सारी सीट बुक हो गई है। इसी तरह प्रीमियम तत्काल में ही एसी थर्ड का किराया 4480 रुपए और एसी सेकंड का किराया 4595 रुपए हो गया है। शुक्रवार की इंडिगो की मुंबई की फ्लाइट का किराया 5400 रुपए तक पहुंचा।

इन ट्रेनों के बढ़ाये गए फेरे

वेटिंग को देखते हुए रेलवे ने मुंबई और पुणे जाने वाली ट्रेनो के फेरे बढ़ा दिए हैं। ट्रेन 01329 पुणे-गोरखपुर एक से 15 जून तक जबकि 01330 गोरखपुर-पुणे स्पेशल तीन से 17 जून तक,  ट्रेन 01359 मुम्बई-गोरखपुर स्पेशल दो से 14 जून और ट्रेन  01360 गोरखपुर-मुंबई स्पेशल चार से  16 जून तक चलेगी।।इसी तरह ट्रेन 01365 मुंबई-छपरा स्पेशल पांच व  12 जून को और ट्रेन 01366 छपरा-मुंबई सुपरफास्ट सात व 14 जून को चलेगी। ट्रेन 01355 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल एक, आठ व  15 जून और 01356 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल तीन, 10 व 17 जून को तीन फेरों के लिये चलेगी।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय: एमबीए के 47 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप का ऑफर

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के अभियांत्रिकीय एवम् तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रिक्रूटमेंट ...