Breaking News

डेरा बीसलपुर मे अधा अधूरा पडा सुलभ शौचालय

औरैया। अटसू -क्षेत्र के गाव डेरा बीसलपुर मे पिछले छह माह से आधार बना पडा सार्वजनिक सुलभ शौचालय आज तक नही बन सका।जिसके कारण गाव वासियो को खुले मे शौच जाना पड रहा है।निर्मित शौचालय स्थल पर हफ्ते मे दो दिन सब्जी बाजार लगता है।जिसमे दूर से आने वाले दुकानदारो को भी शौचालय न होने से परेशानी का सामना करना पडता है।

लगभग दो हजार की आबादी वाले गाव मे अधूरे पडे शौचालय को नीव भरवाकर छोड दिया गया ,जिसकी शुरूआत दिसम्बर माह मे की गयी थी।तब से लेकर आज तक पूर्ण नही हो सका बुधबार व रविवार को लगने वाले ग्रामीण सब्जी बाजार मे आने वाले लोगो को भी परेशानी का सामना करना पडता है।

ग्रामीण राम प्रकाश,प्रीति,उमेश,राम कुवंर,बदन सिह,सोवरन,अयोध्या,आदि लोगो ने सक्षम अधिकारियो से जल्द अधूरे पडे निर्माण कार्य को पूरा कराये जाने की मांग की।इस सम्बन्ध मे पंचायत सचिव संगीता दोहरे ने बताया कि खाते मे पैसे न आने से निर्माण रूक गया था,अब पैसा आ गया है इसी सप्ताह मे कार्य शुरू करा दिया जायेगा।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Aditya Jaiswal

Check Also

यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम बोले- सब अलर्ट मोड पर, कौन तैयार है और कौन नहीं, यह वक्त बताएगा

झांसी:  यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने पहलगाम घटना को ...