लखनऊ। विद्यांत हिन्दू कॉलेज में मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्पोर्ट के विभागाध्यक्ष डॉ. आर के यादव ने महाविद्यालय की छात्राओं को मुट्ठी बांधना तथा किसी अनजान व्यक्ति द्वारा हाथ पकड़ लिए जाने की स्थिति में अपना हाथ कैसे छुड़ाना है सिखाया। छात्राओं से उसकी प्रैक्टिस कराई गई। जिम प्रकशित एनएसएस के डॉ. बीबी यादव ने भी आत्मरक्षा के टिप्स सिखाये। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में कॉलेज की अनेक बालिकाएं सहभागी रही।
Tags Training of girls in Vidyant Hindu College under Mission Shakti मिशन शक्ति के अंतर्गत विद्यांत हिन्दू कॉलेज में बालिकाओं का प्रशिक्षण विद्यांत में बालिकाओं का प्रशिक्षण विद्यांत हिन्दू कॉलेज
Check Also
देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य
अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...