Breaking News

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी लापता,मामला संदिग्ध

लखनऊ-राजधानी के आशियाना थानाक्षेत्र अन्तर्गत  ट्रांसपोर्ट कारोबारी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया।कारोबारी के चाचा ने स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर पुलिस को उसके लापता होने लिखित तहरीर दी।पुलिस मुकद्दमा दर्ज लापता कारोबारी को तलाशने में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से कुसुम्भी जनपद उन्नाव के रहने वाले नीरज सिंह पुत्र स्व0 महेन्द्र पाल सिंह  आशियाना के सेक्टर-जी मकान संख्या सी-126 में किराये पर अपनी पत्नी नीतू सिंह और बेटी निकिता(12 ) व बेटे हर्षवर्धन (10 ) के साथ रहते है और  ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते है।शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे थोड़ी देर में लौट कर आने की बात कह कर घर से निकले लेकिन घर नहीं लौटे परेशान पत्नी ने जब पति के मोबाईल पर फोन किया तो बंद बताता रहा और काफी रात तक नहीं लौटे।परेशान पत्नी ने इस बात की जानकारी लखनऊ में रह रहे चाचा देवेंद्र सिंह को जानकारी दी। देवेंद्र ने भतीजे के सभी कारोबारी मित्र व रिस्तेदारो से संपर्क किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली जिसपर स्थानीय थाना आशियाना पर पहुंचकर पुलिस को भतीजे की गायब हो जाने की जानकारी देते हुए लिखित तहरीर दिया।पुलिस लिखित तहरीर के आधार पर गुमसुदगी दर्ज कर युवक को तलाशने में जुटी हुई है।

About Samar Saleel

Check Also

विदेशों में भारतीय श्रमिकों के अधिकारों और सम्मान की होगी रक्षा, ई-माइग्रेट पोर्टल और मोबाइल ऐप हुआ लॉन्च

नई दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ...