Breaking News

सोना का नया रेकॉर्ड, 52435 पहुंचे दाम, चांदी भी 8 सालों के उच्चतम स्तर पर

मंगलवार को सोने की कीमत ने नया रेकॉर्ड बनाया. दस ग्राम सोने की कीमत 52435 के स्तर पर पहुंच गई. सोमवार को सोने की कीमत 52414 के स्तर छुई थी. चांदी की कीमत 67560 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो आठ सालों का उच्चतम स्तर है.

अमेरिका-चीन के बीच जारी तनाव के कारण डॉलर में कमजोरी आई है. इसके अलावा यूएस बांड यील्ड में निचले स्तर पर है और यही कारण है कि बुलियन की मांग में तेजी आई है. सोने चांदी में यह तेजी आगे भी जारी रहेगी और सोने का भाव 53 हजार तक जा सकता है जबकि चांदी 70 हजार के स्तर को छू सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2000 डॉलर के भाव तक पहुंच सकता है जबकि चांदी में तेजी रहेगी.

सोमवार को राजधानी दिल्ली में सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 905 रुपये की तेजी आई. 10 ग्राम सोने की कीमत 52960 रुपये पर पहुंच गई थी. शुक्रवार को यह कीमत 52055 रुपये प्रति दस ग्राम थी. चांदी की कीमत में सोमवार को 3347 रुपये की तेजी आई. यह कीमत 65670 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. शुक्रवार को यह कीमत 62323 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

इंटरनैशनल मार्केट में भी सोना और चांदी रेकॉर्ड स्तर पर ट्रेड कर रही है. सोमवार को सोना 1935 डॉलर प्रति आउंस और चांदी 24 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गई. यह जानकारी HDFC सिक्यॉरिटीज ने दी है. अमेरिका और चीन के बीच जारी टेंशन ग्लोबल इकॉनमी में मंदी की संभावनाओं के बीच कीमत में तेजी जारी है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

एनसीएईआर की डीजी पूनम गुप्ता आरबीआई की डिप्टी गवर्नर नियुक्त, तीन वर्षों का होगा कार्यकाल

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को विश्व बैंक की पूर्व अर्थशास्त्री पूनम गुप्ता को डिप्टी ...