लखनऊ- राजधानी मे चुनावी आंच मे शराब की भट्ठियाँ धधकने लगती है । अवैध कच्ची शराब पर सख्त एसएसपी मंजिल सैनी के आदेश पर राजधानी पुलिस के विभिन्न थानों ने इलाको से 11 लोगो को पकड़ा है जिनके पास से कई लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की गई है। इस क्रम में बंथरा पुलिस ने रितेश रावत सौरभ रावत राममिलन और रामकुमार को 40 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। उधर निगोहा पुलिस ने रामसेवक को 20 लीटर तो नगराम पुलिस ने रामहर्ष को 10 लीटर मोहनलालगंज से बाबादीन और बजरंग को 10 लीटर मलिहाबाद से छोटेलाल को 10 लीटर कैसरबाग से राजकुमार को 20 शीशी देशी शराब और सरोजनीनगर से दिलीप वर्मा को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि सभी आरोपियों पर विधिक कार्यवाई की जा रही है।
Tags 11 wine smuglers arrested
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...