Breaking News

11 शराब तस्कर दबोचे गए 115 लीटर शराब बरामद

लखनऊ- राजधानी मे चुनावी आंच मे शराब की भट्ठियाँ धधकने लगती है । अवैध कच्ची शराब पर सख्त एसएसपी मंजिल सैनी के आदेश पर राजधानी पुलिस के विभिन्न थानों ने इलाको से 11 लोगो को पकड़ा है जिनके पास से कई लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की गई है। इस क्रम में बंथरा पुलिस ने रितेश रावत सौरभ रावत राममिलन और रामकुमार को 40 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। उधर निगोहा पुलिस ने रामसेवक को 20 लीटर तो नगराम पुलिस ने रामहर्ष को 10 लीटर मोहनलालगंज से बाबादीन और बजरंग को 10 लीटर मलिहाबाद से छोटेलाल को 10 लीटर कैसरबाग से राजकुमार को 20 शीशी देशी शराब और सरोजनीनगर से दिलीप वर्मा को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि सभी आरोपियों पर विधिक कार्यवाई की जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे: प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक पद पर मनोज कुमार सिन्हा ने कार्यभार ग्रहण किया

गोरखपुर। मनोज कुमार सिन्हा ने पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक का पदभार ग्रहण ...