Breaking News

वृक्ष जीवन का आधार, हमें करना होगा स्वीकार: निर्मला संखवार

कानपुर देहात। जनपद की रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार ने वृक्षारोपण करते हुए सभी ग्राम वासियों से कम से कम एक वृक्ष अपने जीवन में पाल पोस कर तैयार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष अपने पूरे जीवन काल में इतनी ऑक्सीजन देता है जिससे सैकड़ों लोगों की जीवन चलता है। उन्होंने कहा, आज हमारे समाज में वृक्षों को लेकर जागरूकता बढ़ी है और हम सभी को अपने अपने घरों के सामने एक-एक वृक्ष लगाने की आवश्यकता है।

इसके बाद उन्होंने सिकंदरपुर पहुंचकर प्राइमरी पाठशाला में मंडल अध्यक्ष पंकज दुबे के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात रसूलाबाद मंडल अध्यक्ष राम महेश शर्मा के साथ राना इटहा ग्राम में पौधारोपण किया। तत्पश्चात झींझक के चिरखिरी ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह के यहां पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देकर झींझक के अनन्तपुर धौकल, जरैला एवं औरंगाबाद में पौधारोपण किया।

इस अवसर पर उनके साथ जिला मंत्री शिवपाल सिंह, मण्डल अध्यक्ष राम महेश वर्मा, पंकज दुबे, सत्यपाल, राजेश सिंह, पिंकी श्रीवास्तव, दीपक सिंह, प्रमोद वर्मा, संदीप अगतनिहोत्री, सीता संखवार, रूबी कुशवाहा मण्डल उपाध्यक्ष, बॉबी दुबे, सुशील तिवारी, उदय प्रताप सिसौदिया, धर्मेंद्र सिंह गौर सहित क्षेत्र के कई गणमान्य एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...