Breaking News

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स को 27 मई को दी जाएगी श्रद्धांजलि, ये दिग्गज खिलाड़ी होंगे शामिल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी । साइमंड्स की मौत से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि हर कोई सदमे में हैं। 46 साल की उम्र में उनके असामयिक निधन ने क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया है.

साइमंड्स को श्रद्धांजलि देने के लिए रिवरवे स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों के शामिल होने की खबर आ रही है.

साल 2022 खेल जगत के लिए दुख भरा साबित हुआ है.ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व साथी एडम गिलक्रिस्ट ने भी सायमंड्स की मौत पर दुख जताया है. एडम ने ट्वीट कर कहा है कि यह काफी दर्दनाक है.

ऑस्ट्रेलिया की 2003 और 2007 में वर्ल्ड कप जीत में एंड्रयू साइमंड्स की महत्वपूर्ण भूमिका थी.  ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ-साथ विश्व क्रिकेट में भी एक बड़ा नाम थे। उनके प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों के दिल-दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है।ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए. मार्च में शेन वार्न और राड मार्श की मौत हुई थी. अब दो महीने के बाद ही साइमंड्स की मौत हो गई. इस साल जान गंवाने वाले वह तीसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी हैं.

About News Room lko

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अर्धशतकीय पारी का रोहित को फायदा, गिल की बादशाहत बरकरार

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा था। ...