Breaking News

श्रद्धा और उल्लास मनाया गया साहिब श्री गुरू अंगद देव जी महाराज का प्रकाश पर्व

श्री गुरू अंगद देव जी का जीवन बहुत रहस्यमयी था। इनका पहला नाम भाई लाहिणा था। वह देवी के पुजारी थे। एक सिख से श्री गुरू नानक देव जी की बाणी सुनकर मुग्ध हो गये। उनके हृदय में गुरू जी के दर्शनों की लालसा लग गयी।

लखनऊ। सिखों के दूसरे गुरु साहिब श्री गुरू अंगद देव जी महाराज का प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरू नानक देव जी श्री गुरू सिंह सभा, नाका हिंडोला लखनऊ में, रविवार को, बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया गया।

शाम का दीवान 6.30 बजे, रहिरास साहिब के पाठ से प्रारम्भ हुआ, जो 9.45 बजे तक चला। इसमें हजूरी रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह ने शबद कीर्तन के गायन एवं नाम सिमरन द्वारा समूह साध संगत को निहाल किया। उसके उपरान्त ज्ञानी सुखदेव सिंह ने श्री गुरू अंगद देव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु जी का जन्म गाँव हरीके, फिरोजपुर, पंजाब में हुआ था। गुरुजी के पिता का नाम श्री फेरू जी और माता का नाम माता रामो देवी जी था।

श्रद्धा और उल्लास मनाया गया साहिब श्री गुरू अंगद देव जी महाराज का प्रकाश पर्व

ज्ञानी जी ने बताया कि श्री गुरू अंगद देव जी का जीवन बहुत रहस्यमयी था। इनका पहला नाम भाई लाहिणा था। वह देवी के पुजारी थे। एक सिख से श्री गुरू नानक देव जी की बाणी सुनकर मुग्ध हो गये। उनके हृदय में गुरू जी के दर्शनों की लालसा लग गयी। करतारपुर आकर गुरू जी के दर्शन किये और दर्शन करके इतना आनन्द आया कि अपने आप को गुरू जी को समर्पित कर दिया। दिन रात सेवा सिमरन में जुटे रहना इनके जीवन का मुख्य उद्देश्य बन गया। श्री गुरू नानक देव जी ने कई बार परीक्षा ली और वे हर बार परीक्षा में सफल होते रहे। इनकी नम्रता एवं सेवा सिमरन को देखते हुए श्री गुरूनानक देव जी ने अपने दोनों पुत्रों को छोड़कर भाई लाहिणा जी को गुरू गद्दी सौंप दी और भाई लाहिणा से गुरू अंगद देव बना दिया।

गुरु अंगद देव जी के 62 शबद श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज हैं। गुरूमुखी लिपि की एक वर्णमाला को प्रस्तुत किया। वह लिपि बहुत जल्द लोगों में लोकप्रिय हो गयी। उन्होने बच्चों की शिक्षा में विशेष रूचि ली। उन्होंने विद्यालय व साहित्य केन्द्रों की स्थापना की। नवयुवकों के लिए उन्होंने मल्ल-अखाड़ा की प्रथा शुरू की। गुरू जी के जीवन से हमको यह प्रेरणा मिलती है कि सेवा व सिमरन करने से मनुष्य बहुत ऊँचा बन जाता है।

गुरू जी के दरबार में जहाँ आत्मा की खुराक के लिये ‘नामभक्ति’ के लंगर चलते थे।

गुरू जी के दरबार में जहाँ आत्मा की खुराक के लिये ‘नामभक्ति’ के लंगर चलते थे। वहीं शारीरिक खुराक के लिये भी आये गये अतिथियों के लिये चौबीस घंटे गुरू का लंगर भी चलाए जाते। इस अवसर पर भाई नवनीत सिंह जी हजूरी रागी गुरुद्वारा सदर कैंट, लखनऊ वालों ने शबद ‘इह जग सचै की है कोठड़ी सचे का विच वास।’ गायन कर साध संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की समाप्ति आरती गायन एवं श्री गुरू ग्रंथ साहिब पर फूलों की वर्षा के साथ हुई। कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह मीत ने किया।

दीवान की समाप्ति के पश्चात ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरू नानक देव जी श्री गुरू सिंह सभा, नाका हिंडोला लखनऊ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने समूह संगत को साहिब श्री गुरू अंगद देव जी के प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) की बधाई दी। हरमिन्दर सिंह टीटू, एवं हरविन्दरपाल सिंह नीटा की देखरेख में दशमेश सेवा सोसाइटी के सदस्यों ने गुरू का लंगर श्रद्धालुओं में वितरित किया।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

Lucknow University: में दो दिवसीय SPSS और मेटा-विश्लेषण का सांख्यिकीय डेटा विश्लेषण विषयक कार्यशाला का उद्घाटन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को SPSS और मेटा-विश्लेषण का सांख्यिकीय डेटा विश्लेषण (Meta-Analysis of ...