संयुक्त राष्ट्र. अमेरिका ने कहा कि वह भारत – पाक के बीच किसी बड़ी घटना का इंतजार नही करेगा, बल्कि वो दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने की कोशिश’ करेगा। अमेरिका ने संकेत दिए हैं कि इस तरह के प्रयासों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहम भूमिका निभा सकते हैं। संरा में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने भारत-पाक संबंधों को लेकर अमेरिकी रूख में अचानक आए परिवर्तन की ओर संकेत देते हुए पत्रकारों से कहा, ‘‘यह प्रशासन भारत-पाक संबंधों को लेकर चिंतित है और हम यह चाहते हैं कि किसी भी विवाद को आगे बढ़ने से रोकने में हम किस तरह की भूमिका निभा सकते हैं।’’
सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष पद संभालने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए निक्की ने कहा अमेरिका दक्षिण एशिया के दो पड़ोसियों के बीच तनाव और विवाद लगातार बढ़ रहा है इसलिए हम यह देखना चाहते हैं कि हम इसका किस तरह से मध्यस्थता कर सकते हैं।उन्हीने ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आप राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य को भागीदारी करते देखेंगे और आपको इसमें कोई अचरज नहीं होना चाहिए अगर राष्ट्रपति खुद इसमें शामिल हों।’’
यह पहली पहला मौका है जब ट्रंप मंत्रिमंडल के तौर पर किसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर चिंता जाहिर की है। जबकि पूववर्ती बराक प्रशासन ने कहा था कि कश्मीर दक्षिण एशिया के दो पड़ोसियों के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है,मुद्दे पर बातचीत का स्वरूप क्या होगा यह भारत और पाकिस्तान को ही तय करना है।