Breaking News

 यूपी व आंध्र प्रदेश पीएमएवाई के भवन आवंटन के मुद्दे में सबसे आगे

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत शहरी क्षेत्रों में कम आय वर्ग के लोगों के लिए बन रहे घरों के निर्माण की गति के मुद्दे में उत्तर प्रदेश, गुजरात व आंध्र प्रदेश अन्य राज्यों से आगे है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भवन आवंटन के मुद्दे में भी यूपी व आंध्र प्रदेश सबसे आगे हैं. मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश को 20.05 लाख व यूपी को 15.71 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी दे दी है.

भवन निर्माण क्षेत्र से जुड़ी एनारॉक की पीएमएवाई की प्रगति से जुड़ी विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार 2024 तक सभी को आवास सुविधा मुहैया कराने के लक्ष्य को लेकर प्रारम्भ की गई इस योजना के तहत अब तक बने लगभग 32 लाख घरों में लगभग एक तिहाई घर (11.22 लाख) अकेले उत्तर प्रदेश, गुजरात व आंध्र प्रदेश में बने हैं. इनमें से 9.33 लाख घर लाभार्थियों को आवंटित कर सौंपे जा चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार 2019 के खत्म होने तक देशभर में 28.42 लाख घरों का आवंटन कर इन्हें लाभार्थियों को सौंपा जा चुका है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को आवासन एवं शहरी काम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पीएमएवाई के तहत विभिन्न राज्यों में मंजूर किए गए घरों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा हो जाने की घोषणा की थी. सरकार ने इस योजना के तहत आवास की आवश्यकता के मुताबिक 2024 तक 1.12 करोड़ घर बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

2019 में बनकर तैयार हुए 19.42 लाख घर : रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2018 तक पीएमएवाई के तहत सारे देश में सिर्फ 12.58 लाख घर बन कर तैयार हुए थे. जबकि 2019 में 19.42 लाख घर बन कर तैयार हुए हैं. इनमें से 35 फीसदी घरों का निर्माण उत्तर प्रदेश, गुजरात व आंध्र प्रदेश में बने.

उत्तराखंड, गोवा व पंजाब पिछड़े

रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व तमिलनाडु में 8.69 लाख घर बन चुके हैं. पूर्वोत्तर राज्यों में आवास निर्माण की धीमी गति के कारण 2018 में सिर्फ 24 हजार घर बन सके थे, लेकिन 2019 में यह संख्या 72 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. उत्तराखंड, गोवा व पंजाब इस मुद्दे में पीछे चल रहे राज्यों में शुमार हैं.

About News Room lko

Check Also

कॉलेज की फ्रेशर्स पार्टी में मानसी साहू बनीं मिस खुन खुन जी

लखनऊ। आज प्राचार्या प्रो अंशु केडिया के निर्देशन में खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज ...