Breaking News

रोडवेज बस से कुचलकर दो दोस्तों की मौत… दोनों को घसीटते हुए खेत में जा घुसी, जाम और हंगामा

मेरठ:  कैथवाड़ी-किनौनी संपर्क मार्ग पर बुधवार सुबह अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर लगभग दो घंटे तक रोड पर जाम लगाकर हंगामा किया। कई थानों की पुलिस ने आकर ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। रोडवेज चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

गांव रसूलपुर जाहिद निवासी आकाश (22) पुत्र राजवीर और उसका दोस्त गफ्फार (32) पुत्र बंदे निवासी कल्याणपुर मजदूरी पर टेंट लगाने का काम करते हैं। बुधवार को बाइक पर सवार दोनों किसी शादी में काम करने जा रहे थे। जैसे ही कैथवाड़ी स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल डलवा कर किनौनी की ओर मुड़े, तभी किनौनी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही यूपी रोडवेज की बस यूपी 17 एटीएस 8592 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दोनों को कुचलती हुई बस काफी दूर तक घसीट कर खेत में जा घुसी। बाइक सवार दोनों दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चकनाचूर हो गई।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों और ग्रामीणों ने रोडवेज बस में तोड़फोड़ की कोशिश करते हुए रोड पर जाम लगा दिया। मुआवजे की मांग पर अड़ गए। मौके पर हादसे की सूचना पाकर भीड़ जुट गई। वहां से गुजर रहे बाइक सवार को रोडवेज बस चालक समझकर भीड़ ने पीटकर लहुलुहान कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को काफी समझाया, लेकिन वे नहीं माने।

बाद में कई थानों की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को काफी समझाया। जिला पंचायत सदस्य मितन जाटव भी आए गए और उचित मुआवजे व कार्यवाही का भरोसा देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी नीरज कुमार बघेल ने बताया कि रोडवेज चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

पारिवारिक स्थिति

आकाश अविवाहित था। उससे बड़ा एक भाई शादीशुदा है। वहीं गफ्फार चार भाइयों में सबसे छोटा था और शादीशुदा था। उसकी दो लड़की और एक लड़का है। तीनों बच्चे छोटे है। उसके बच्चों का लालन पालन करने वाला भी कोई नहीं रहा।

About News Desk (P)

Check Also

मंडलीय कार्यालय में रेलवे एवं नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के मध्य मीटिंग का आयोजन

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय के सभागार में आज 18 दिसंबर को ...