Breaking News

6 दिसंबर को लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे सीएम योगी, प्रदेश के सभी कमिश्नर व कप्तान वीसी से जुड़े

लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब से कुछ ही देर में बैठक में प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में प्रदेश के सभी एडीजी, पुलिस कमिश्नर और कप्तान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। बताया जा रहा है कि आने वाली 6 दिसंबर को प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा होगी। संभल में हुई हिंसा के बाद से प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के निशाने पर है। ऐसे में खास सतर्कता बरती जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी इस दौरान कई अन्य विभागों की भी समीक्षा करेंगे जिसके लिए नगर आयुक्त, सीएमओ और अधीक्षण अभियंता भी बैठक से जुड़ेंगे। बैठक शाम को सात बजे शुरू होगी।बैठक में जिला पंचायती राज अधिकारी, पालिका के अधिशासी अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ेंगे।

About News Desk (P)

Check Also

मंडलीय कार्यालय में रेलवे एवं नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के मध्य मीटिंग का आयोजन

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय के सभागार में आज 18 दिसंबर को ...