Breaking News

दिन दहाड़े चोरी की दो वारदातों से मचा हड़कंप

एटा। मामला थाना जलेसर क्षेत्र के कस्बा जलेसर का है जहां दिनदहाड़े चोरी की 2 वारदात होने से सनसनी फैल गई है। ऐसा लगता है कि जलेसर क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ गया है। पहला मामला कस्बे जलेसर में स्थित बड़ा बाजार का है जहाँ घुंघरू घंटे के व्यापारी कृष्णगोपाल गुप्ता अपनी दुकान पर बैठे अपने पुत्र से बात कर रहे थे।

उनके पास ही रुपयों से भरा बैग रखा था जिसने करीब 92 हजार रूपये रखे थे। तभी अचानक एक शातिर चोर उनकी दुकान पर आकर रुपए से भरा बैग उठाकर भाग गया। जब तक व्यापारी एवं उनके पुत्र उठकर दुकान से बाहर आए तब तक शातिर चोर रफूचक्कर हो चुका था।ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

वहीं दूसरी वारदात जलेसर तहसील परिसर मे हुयी।हरीश कुमार पुत्र रामनरायन गुप्ता निवासी बड़ा बाजार, जोकि पेशे से अध्यापक हैं किसी कार्यवश तहसील में आए थे। वकील के ना मिलने पर वह हमको नंबर नोट कर रहे थे उनकी बाइक क़ी डिग्गी मे एक बैग रखा था जिसमें कि ₹50000 नकद पासबुक एवं अन्य जरूरी कागजात थे, बाइक से गायब हो गए।इन दोनों घटनाओं की खबर लगते ही बाजार में सनसनी फैल गई। खबर लिखे जाने तक कोई भी तहरीर थाने पर नही दी गयी थी एवं थाने पर व्यापारी एकत्र होने लगे थे।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

खाने के सामान में थूकने, फर्जी नाम से बेचने पर अंकुश लगाने का आएगा अध्यादेश, नेमप्लेट होगी अनिवार्य

लखनऊ। खाद्य पदार्थों में थूकने, फर्जी नाम से बेचने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के ...