Breaking News

औरैया : सड़क हादसे में युवक की मौत

औरैया। जिले के दिबियापुर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिबियापुर निवासी विनोद कुमार (30) करीब 10 बजे क्षेत्र के गांव नगला जयसिंह से वापस घर लौट रहा था। वह औरैया-दिबियापुर मार्ग पर पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो कर तड़पने लगा। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दिबियापुर ले गयी, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

भाषा विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, डॉक्टर और नर्स की तैनाती

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) में छात्र-कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते ...