Breaking News

धोखाधड़ी-साइबर अपराध रोकने के लिए दो पहल, अब लेन-देन के लिए 1600 वाले नंबर से ही आएगी बैंक की कॉल

भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को ग्राहकों को लेन-देन संबंधी कॉल करने के लिए सिर्फ 1600 से शुरू होने वाली फोन नंबरिंग शृंखला का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। प्रचार उद्देश्यों में बैंक व विनियमित संस्थाएं वॉयस कॉल व एसएमएस के लिए सिर्फ 140 से शुरू होने वाली नंबरिंग शृंखला का ही इस्तेमाल करेंगी। वित्तीय धोखाधड़ी रोकने के मकसद से यह कदम उठाया गया।

क्या रिलायंस ने जियो कॉइन लॉन्च कर दी है? सोशल मीडिया पर चल रहे दावों में कितनी सच्चाई

धोखाधड़ी-साइबर अपराध रोकने के लिए दो पहल, अब लेन-देन के लिए 1600 वाले नंबर से ही आएगी बैंक की कॉल

रिजर्व बैंक ने परिपत्र में कहा कि अपराधी ग्राहक के मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी कर रहे हैं। वॉयस कॉल व एसएमएस के जरिये भी धोखाधड़ी की घटनाएं हुई हैं।

फर्जी फोन कॉल से बचाएगा संचार साथी

मोबाइल फोन पर आने वाली फर्जी कॉल व साइबर धोखाधड़ी से बचाने के लिए दूरसंचार विभाग ने संचार साथी एप लॉन्च किया है। इसके जरिये साइबर धोखाधड़ी की सीधे रिपोर्ट कर सकेंगे। मोबाइल फोन खो जाने पर इसे इस एप की मदद से खोजा जा सकेगा।

दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को एप लॉन्च करते हुए कहा कि एप में हर ग्राहक की गोपनीयता व सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। 2023 में संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया था, जो प्रभावी साबित हुआ है। नया एप धोखाधड़ी से बचाने के प्रयासों को दोगुना कर देगा।

About News Desk (P)

Check Also

इजरायल: कैबिनेट ने गाजा में युद्धविराम और दर्जनों बंधकों की रिहाई के समझौते को दी मंजूरी

यरूशलम: इजरायल से बड़ी खबर सामने आई है। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की कैबिनेट ...