रायबरेली।ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में एक ही व्यक्ति के दो बैंक खातो से करीब दो लाख रुपये निकल गए है पीड़ित ने बैंक अधिकारियों और पुलिस से मामले कि शिकायत की है।ऊंचाहार क्षेत्र के निवासी कुलदीप चौरसिया की प्रिंटिंग प्रेस की दुकान है उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एच डी एफ सी बैंको मे खाता है।
Sbi और Hdfc बैंक से निकले रुपये
पीड़ित का कहना है कि एक ही दिन मे उसके एसबीआई के बैंक खाते से 1 लाख 57 हजार 689 रुपये निकल गए है जबकि एचडीएफसी बैंक के खाते से 36 हजार एक सौ रुपये निकल गए है शनिवार को जब वह बैंक मे पैसा निकालने पहुंचे तब उनको मामले कि जानकारी हुई खास बात यह है कि दोनों बैंको के खाते उनके मोबाइल से जुड़े है लेकिन इस धन की निकासी का कोई मैसेज भी उनके मोबाइल पर नहीं आया है पीड़ित ने मामले की शिकायत की है।
पिकअप से गिरकर घायल की इलाज के दौरान मौत
रायबरेली।पिकअप से गिरकर घायल हुए सब्जी विक्रेता की इलाज के दौरान मौत हो गयी है उसका जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा था।
शनिवार की सुबह ऊंचाहार की सब्जी मंडी मे सब्जी बेंचने पिकअप से आए गदागंज थाना क्षेत्र के तिवारी पुर मजरे सुदामा पुर निवासी राम बली (50) पुत्र राम औतार पिकअप से गिरकर घायल हो गए थे उनको सीएचसी लाया गया था जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ लेकिन उनके सर मे गंभीर चोट थी जिसके कारण उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था रविवार की सुबह उनकी जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गयी है।
रत्नेश मिश्रा