Breaking News

Women Asia Cup 2022: भारत और थाईलैंड की टीमों के बीच आज होगा मुकाबला, देखें प्लेइंग XI

भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप  अपने आखिरी लीग मैच में सोमवार को थाईलैंड से भिड़ेगी. प्वॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम टॉप पर है जबकि थाईलैंड की टीम चौथे नंबर पर है.मैच में तेज गेंदबाजों को कुछ हद तक मदद मिल सकती है जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर बड़ी भूमिका निभाएंगे.

मौसम की बात करें तो मैच के दिन तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हरमनप्रीत कौर  एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर बढ़े हुए मनोबल के साथ अंतिम चार का मुकाबला खेलना चाहेगी.

87% आर्द्रता बनी रहेगी और हवा की गति 2 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.भारत और थाईलैंड की टीमों के बीच महिला एशिया कप 2022 का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे सेखेला जाएगा. टॉस दोपहर 12:30 बजे होगा.

भारत प्लेइंग XI

स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, सब्भिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण नवगीर, पूजा वस्त्रकर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.

थाईलैंड  प्लेइंग XI

नारुमोल चायवाई (कप्तान), नट्टाया बूचथम, सोर्ननारिन टिप्पोच, चनिदा सुथिरुआंग, नत्थाकन चैंथम, नन्नापत कोंचरोएनकाई (विकेटकीपर), ओनिचा कामचोमफू, रोसेन कानोह, थिपाचा पुथावॉन्ग, फन्निता माया, बन्थिडा लीफथाना.

About News Room lko

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...