चन्दौली। पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के कम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर चन्दौली के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर सन्तोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चकिया चौराहा हाईवे एनएच 2 से तस्करी कर बिहार के रास्ते बंगाल वध हेतु ले जा रहे एक कन्टेनर वाहन से कुल 24 राशि गोवंश जिन्दा व तीन राशि गोवंश मृत बरामद किया गया।
गोवंशकी तस्करी में शामिल 2 अभियुक्तगण सादिक अली पुत्र फैज मोहम्मद निवासी दिलावरगढ़ थाना शिवरतनगंज जनपद-अमेठी व शेर मोहम्मद पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी दिलावर गढ़ थाना शिवरतन गंज जिला अमेठी को गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त शेर मोहम्मद उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इन लोगों के द्वारा गोवशों को वाहन में लादकर तस्करी कर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जाता है।
जहा पर उनको पशुओं के अच्छे दाम प्राप्त हो जाते हैं। जिन पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।
रिपोर्ट-श्रीकान्त सागर