Breaking News

UAE ने PM मोदी को दिया सर्वोच्‍च सम्‍मान Zayed Medal

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिष्ठित जायद मेडल (Zayed Medal) से सम्मानित किया।

अबुधाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायद ने

यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने राजाओं, राष्ट्रपतियों और राष्ट्राध्यक्षों को दिये जाने वाले इस सर्वोच्च सम्मान से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया। अबुधाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायद ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया,“भारत से हमारे ऐतिहासिक और व्यापक रणनीतिक रिश्ते हैं,जिन्हें हमारे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और बढ़ावा दिया है। उनके प्रयासों की सराहना करते हुए यूएई के राष्ट्रपति ने जायद मेडल प्रदान किया है।”

संयुक्त रणनीतिक सहयोग को मजबूती देने में

खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक दीर्घकालिक मैत्री और दोनों देशों के बीच संयुक्त रणनीतिक सहयोग को और अधिक मजबूती देने में मोदी की भूमिका की सराहना के तौर पर उन्हें यह सम्मान दिया गया है। (एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...