सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी को बुलाकर यूपी की कानून व्यवस्था के बारे में जरूरी जानकारियां ली। देश की सर्वोच्च अदालत ने यह कदम अयोध्या फैसले के मद्देनजर उठाया। अदालत ने फैसले की सूरत में इन अधिकारियों से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के एक-एक पहलू की जानकारी ली।
सीजेआई रंजन गोगोई ने यूपी के संवेदनशील क्षेत्रों में अयोध्या फैसले के मद्देनजर उठाए गए राज्य सरकार के कदमों के बारे में पूछा। सीजेआई ने पूछा कि दोनों धर्मों के नेताओं और धर्म गुरुओं से क्या राज्य सरकार ने संपर्क साधा है? सीजेआई ने यह भी पूछा अयोध्या में किस तरह का माहौल है कितने सुरक्षाबल मौजूद हैं।
सीबीआई ने सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की बाबत केंद्र और राज्य सरकार के बीच उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी मांगी। सीजेआई ने अयोध्या में पचकोसी-चौदहकोसी परिक्रमा के बारे में पूछा।
मुख्य सचिव के साथ दो अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। साथ ही सचिव कानून व्यवस्था, डीजीपी भी सुप्रीम कोर्ट पहुँचे। जस्टिस एसए बोबड़े भी सीजेआई के साथ बैठक में मौजूद रहे। वे 18 नवंबर से अगले सीजीआई का पदभार ग्रहण करेंगे।