Breaking News

सीएमएस छात्रों ने जीते 7 गोल्ड मेडल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के मेधावी छात्रों ने इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स ओलम्पियाड में 7 गोल्ड मेडल अर्जित कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। गोल्ड मेडल अर्जित करने वाले छात्रों में संस्कृति मिश्रा, अथर्व शुक्ला, आस्था मिश्रा, वाची सिंह, रबनूर, राजशेखर अवस्थी एवं सैयद अहसान हैदर शामिल हैं।

CMS students won 7 gold medals

ओलम्पियाड का आयोजन साइन्स ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली द्वारा किया गया। इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में विभिन्न देशों के छात्रों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस के मेधावी छात्रों ने गणित विषय अपने ज्ञान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 7 स्वर्ण पदक अर्जित किया, साथ ही अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा की बदौलत आने वाले समय में विश्व पटल पर देश का नाम रोशन करने का संकेत दिया है।

प्रतियोगिता के आयोजकों ने सीएमएस के इन प्रतिभाशाली छात्रों को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने विद्यालय के मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

About Samar Saleel

Check Also

लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि कल दिल्ली में सेना के उपप्रमुख का पदभार संभालेंगे

लखनऊ। लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना ...