
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को 3 साल से ज्यादा समय पूरा हो चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस युद्ध को जल्द से जल्द खत्म करवाने की बात कही है। युद्ध को रोकने को लेकर हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बैठक हुई थी। हालांकि, इस बैठक में राष्ट्रपति अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वांस और वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बुरी तरह से बहस हो गई थी। अब इस बहस के बाद अमेरिका ने यूक्रेन को बड़ा झटका दिया है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता पर रोक लगा दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने दिया निर्देश
एपी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पर रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल होने के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से ओवल ऑफ़िस की एक बुरी बैठक के बाद यूक्रेन को अमेरिकी सहायता पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।
‘कल की रात खास होगी’ – डोनाल्ड ट्रंप के एक ट्वीट से दुनियाभर में हलचल
शांति समझौते के लिए दवाब बनाने की कोशिश
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने सोमवार को जानकारी दी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड रूस और यूक्रेन के बीच 3 साल से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति समझौते पर पहुँचने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ट्रंप चाहते हैं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की उस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हों।
व्हाइट हाउस के अधिकारी ने बताया है कि अमेरिका यूक्रेन को दी जाने वाली अपनी सहायता को रोक रहा है ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि वह समाधान में योगदान दे रहा है। अमेरिकी अधिकारी ने सहायता पर चर्चा करने के लिए नाम न छापने की शर्त पर ये जानकारी दी है।