बछरावां/रायबरेली। कोरोना महामारी के चलते जहां मंदिरों में सन्नाटा नजर आ रहा था। यदा-कदा श्रद्धालु मंदिरों के बाहर से ही अपने आराध्य को प्रणाम कर वापस चले जाते थे और मन में एक कसक रह जाती थी। कि वह अपने आराध्य देव का दर्शन नहीं कर पाए इसका उदाहरण सोमवार को क्षेत्र के प्रतिष्ठित द्वापर कालीन शिव मंदिर भवरेश्वर में उस समय दिखाई पड़ा।
जब श्रद्धालुओं की भीड़ उम्र पड़ी भीड़ को देखकर ऐसा लगता था। कि जैसे यह प्रदोश का सोमवार ना होकर महाशिवरात्रि का पर्व है, भारी भीड़ के बीच लोगों ने अपने आराध्य भोलेनाथ को गंगा जल अक्षत व बेलपत्र अर्पित किए और सुख समृद्धि की कामना की।इस मौके पर पुलिस कार भारी बंदोबस्त देखने को मिला।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा