Breaking News

डेल्टा वैरियंट पर भी कारगर रहेगी उमीफेनिविर: डॉ. आर रविशंकर

लखनऊ। निगोहां स्थित बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के फॉर्मेसी कॉलेज में आज दिनांक 25 सितंबर को वर्ल्‍ड फार्मासिस्ट डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्‍वास्‍थ सेवाओं को बेहतर बनाने में फार्मासिस्ट का खास योगदान है। ऐसे में फार्मासिस्ट को सम्मान देने और जागरूकता पैदा करने के लिए वर्ल्‍ड फार्मासिस्ट डे मनाया जाता है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एके एस रावत उपस्थित रहे, डॉ. एके एस रावत डाइबिटीज टाइप टू के इलाज के लिए हर्बल फार्मूलेशन बीजीआर 34 के मुख्य अविष्कारक हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. आर रविशंकर कार्यक्रम में उपस्थित रहें।

प्रो. आर रविशंकर कोरोना के लिए बनाई जा रही दवा उमीफेनिविर के टीम को कार्डिनेटर हैं। इस दवा के तीसरी फेज के ट्रायल सफ़लतापूर्वक सम्पन्न कराए जा चुके हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके संस्थान के चेयरमैन आनंद शेखर सिंह, वाइस चेयरपर्सन रीना सिंह एवम अतिथियों द्वारा किया गया।

संस्थान के चेयरमैन आनंद शेखर सिंह ने अपने अभिभाषण में कहा कि आज व भविष्य में कभी भी फॉर्मेसी की मांग में कोई कमी आने वाली नहीं। संस्थान की उपाध्यक्ष रीना सिंह ने फॉर्मेसी डे के महत्व को बताते हुए कहा स्‍वास्‍थ सेवाओं को बेहतर बनाने में फार्मासिस्ट का खास योगदान है। उन्होंने उपस्थित सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जीवन में सफल फार्मासिस्ट बनने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी बने।

डॉ. एके एस रावत एव प्रो. आर रविशंकर जो शोध जगत में अपनी विशेष पहचान रखते हैं, डाइबिटीज और कोविड की दवा के आविष्कारक भी है, प्रो. आर रविशंकर ने अपने द्वारा बनाई गई दवाई की कहानी सुनाकर छात्रों को फार्मासिस्ट के महत्त्व को समझाया। डॉ. एके एस रावत जी ने फार्मास्यूटिकल मेडिसिन के महत्व को औषिदी विज्ञान से जोड़ा।

इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए डॉ. ज्ञान चंद प्रोफेसर, एंडोक्राइन सर्जरी संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने भी सभी सदस्यों के बीच अपने विचार प्रस्तुत किए उन्होंने बताया वो फार्मासिस्ट ही है जिन्होंने बहुत ही कम समय में कोविड की दवा बना कर पूरे भारत का मान बढ़ाया है, साथ ही उन्होने कहा फार्मासिस्ट ही होते हैं जो पर्दे के पीछे रहकर भी हेल्थ केयर का सारा मोर्चा संभाले हुए हैं।

फार्मेसी-डे के आयोजन में प्रसिद्ध हास्य एवम व्यंग कवि पंकज प्रसून उपस्थित रहे उनकी रचनात्मक काव्य पाठ से सभी मंत्र मुग्ध हुए उनकी पंक्तियों के बोल में वैज्ञानिकों के कार्य को सराहा “सारे जहां के गम से जिसका गहरा नाता है ऐसे वैज्ञानिक से सर श्रद्धा से झुक जाता है”
आज के इस आयोजन की भव्यता को बरकरार रखते हुए संस्थान ने अपने डायरेक्टर एडमिन गोमती सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। छात्रों के लिए पूर्व आयोजित प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण किया गया।

फॉर्मेसी कॉलेज के छात्रों ने नाटक एवम गीत के माध्यम से फॉर्मेसी दिवस के महत्व को प्रस्तुत किया। डायरेक्टर कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने यह दिवस उत्साह से मनाए जाने एवम सभी की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। अंत में संस्थान के अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष आनंद शेखर सिंह एवम रीना सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. सीमांत, सभी फैकल्टी एवम छात्र उपस्थित रहें।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...