Breaking News

नवाचार नीति के तहत पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की चार ट्रेनों में लगाई जाएगी एलईडी टीवी स्क्रीन

लखनऊ। रेल यात्रा के दौरान, यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने तथा यात्रा समय को मनोरंजक बनाने की दिशा में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा नवाचार नीति (Innovation Non- Fare Revenue Ideas Scheme) के अन्तर्गत मंडल की चार ट्रेनों में रेल यात्रियों के मनोरंजन हेतु इनके वातानुकूलित कोचों में एलईडी टीवी स्क्रीन लगाई गयी है। जिसके अन्तर्गत 08 सितम्बर 2022 को लखनऊ जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-12532 लखनऊ जं0-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में इस नवीन सुविधा का शुभारंभ किया गया है।

इसी क्रम में यह सुविधा शीघ्र ही शेष तीन ट्रेनों में यथा गाड़ी संख्या 15069/70 गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी, गाड़ी संख्या 12529/30 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 12583/84 लखनऊ जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर में प्रदान की जाएगी।

सुविधा के अंतर्गत “CLOUD” तंत्र पर आधारित डिजिटल ऑडियो/वीडियो आउट ऑफ होम, मीडिया के अंतर्गत रेल यात्रियों को समाचार, सूचना तथा खेल आदि का सजीव प्रसारण देखने के लिए उपलब्ध रहेगा। इस स्कीम के अन्तर्गत पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल को प्रति वर्ष 3,50,000/- रु0 (तीन लाख पचास हजार) का राजस्व भी प्राप्त होगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...