यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के साथ एक संयुक्त इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
👉फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर लगातार बढ़ता जा रहा विवाद, राइटर मनोज मुंतशिर को मिली पुलिस सिक्योरिटी
आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के निदेशक प्रमोद कुमार जैन की उपस्थिति में विकास कुमार दुबे, आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के डीन (आर & डी) और गिरीश जोशी, यूनियन बैंक के अंचल प्रमुख, वाराणसी, ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इस इन्क्यूबेशन सेंटर का नाम आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इन्क्यूबेशन सेंटर होगा। जेआईसी की स्थापना यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वित्तीय सहायता से की जा रही है और इसके परिचालन का प्रबंधन आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी द्वारा किया जाएगा।
👉शादी के 15 दिन बाद ही दुल्हन ससुरालियों को नशीली दवा खिलाकर जेवर व नकदी लेकर फरार
आत्मनिर्भर भारत की विचारधारा के अनुरूप विनिर्माण और सेवाओं दोनों में तकनीकी प्रगति का वित्तपोषण करके समाज तथा बैंक के ग्राहकों की सेवा करना यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिए अनिवार्य है। इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से यूनियन बैंक युवाओं को स्वरोजगार के लिए हर प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान करेगा।
आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के निदेशक द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक उद्यमियों की प्रतिक्रिया के आधार पर तकनीकी उन्नति अनुसंधान कार्यक्रम आरंभ करने के प्रस्ताव को सराहा गया।