• एक परचित ने 20 हजार रूपये लेकर कराई थी शादी
• रामलीला देख कर लौटे पति ने समान बिखरा देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई
औरैया। शादी न होने पर एक परिचित ने बीस हजार रूपये लेकर युवक की शादी कराई। दुल्हन के घर वाले गांव में ही आये थे फिर एक गेस्ट हाऊस में हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई। शादी के 15 दिन बाद ही दुल्हन ने ससुरालियों को खाने में नींद की दवा खिलाई और जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई और अब न दुल्हन का कहीं कुछ पता चल रहा और न उसके घर वालों का। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बीहड़ के इलाका अयाना थाने के गांव धनऊपुर अड्डा निवासी हरनाम सिंह के दूसरे नंबर के बेटे अमर सिंह का विवाह नही हो पा रहा था। इस बीच एक परिचित ने बताया की एमपी का एक परिवार उनका परिचित है जो बेहद गरीब है। खुद खर्च करो तो बात की जाए। इस पर हरनाम सिंह ने हां कह दी और यहां लाकर लडकी को दिखाया गया तो लड़के की मां व भाभी ने गोद भराई कर दी। 30 मई की शादी तय हुई।
👉सहकारी संघ बिधूना में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संचालकों को दिलाई गई पद और गोपनीयता की शपथ
लड़की अनसुईय व उनके परिवार को गांव के गेस्ट हाउस में आने जाने के लिए बीस हजार रूपये दिए गए। शादी के बाद सभी चले गए। गांव में रामलीला का आयोजन था तो अमर सिंह रामलीला देखने गया था। अनसुईया ने खाना बनाया और उसी में नींद की गोलियां डाल दी। जिससे जेठ, भाभी, सास व ससुर गहरी नींद में सो गए।
इस बीच दुल्हन अंसुइया ने जेवर व नकदी बटोरी और फरार हो गई। रात एक बजे अमर सिंह रामलीला देखकर वापिस आया तो देखा की कमरे में सभी सामान बिखरा था। बक्शे खुले थे और उसकी पत्नी गायब थी। माता पिता व भाई को जगाया तो वह लोग गहरी नींद में थे, जगाने पर बड़ी मुश्किल में उठे तो घटना के बारे में सुनकर हड़कंप मच गया।
तलाश शुरू हुई लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। पीड़ित अमर सिंह ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। बताया की वह लडकी वालों का घर तक नहीं जानता जो नंबर थे वह बंद जा रहे हैं। थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने बताया की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन