Breaking News

अविवि के विद्यार्थी पायथन प्रोग्रामिंग एवं वेब सिक्योरिटी से प्रशिक्षित हुए

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तकनीकी संस्थान के एमसीए विभाग में रास्पबेरी पाई पायथन और भौतिक कंप्यूटिंग डिजाइन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

अविवि के विद्यार्थी पायथन प्रोग्रामिंग एवं वेब सिक्योरिटी से प्रशिक्षित हुए

इस कार्यशाला में सॉफ्टप्रो इंडिया कंप्यूटर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के वरिष्ठ प्रोग्रामर रोहित कुमार सहित अन्य तकनीकी सहायक अक्षत पाठक व अपर्णा तिवारी ने छात्रों को पायथन प्रोग्रामिंग एवं वेब प्रौद्योगिकी सिक्योरिटी से प्रशिक्षित किया।

👉करो या मरो की स्थिति में टीम इंडिया, तीसरे T20I मैच में हो सकते हैं ये 3 बड़े बदलाव

अविवि के विद्यार्थी पायथन प्रोग्रामिंग एवं वेब सिक्योरिटी से प्रशिक्षित हुए

कार्यशाला में संस्थान के निदेशक प्रो राजीव गौड़ ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि नई टेक्नोलॉजी से अपडेट रहने की जरूरत है। इस कार्यशाला में संस्थान के सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा प्रतिभाग किया।

अविवि के विद्यार्थी पायथन प्रोग्रामिंग एवं वेब सिक्योरिटी से प्रशिक्षित हुए

इस कार्यशाला में विभागाध्यक्ष डाॅ बृजेश भारद्वाज, इंजीनियर रमेश मिश्रा, डाॅ विनीत सिंह, इंजीनियर परिमल तिवारी, इंजीनियर हर्षित सिंह, इंजीनियर रामनंदन त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

कैम्पा कोला का नया कैंपेन लॉन्च, कोका कोला और पेप्सी को मिलेगी कड़ी टक्कर

• गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा ...