Breaking News

नए वर्ष की शुभकामना के बहाने आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के नेताओं पर पोस्टर लगाकर किया हमला

नए वर्ष की शुभकामना के बहाने आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के सीएम उम्मीदवारों की दौड़ में शामिल नेताओं पर पोस्टर लगाकर हमला कहा है.

‘आप’ की ओर से मिंटो रोड पर लगवाए गए पोस्टर में नए साल 2020 की शुभकामना देते हुए लिखा गया है कि बीजेपी के सातों सीएम उम्मीदवार को नए वर्ष की बधाई. आप के एक वरिष्ठ नेता का बोलना है कि बीजेपी में सीएम बनने के कई दावेदार हैं. भिन्न-भिन्न शुभकामना देना अच्छा नहीं रहता इसलिए एक साथ दे दिया गया है.

‘आप’ की ओर से इसपर खुलकर कोई भी बोलने को तैयार नहीं है. मगर पार्टी कई दिनों से बीजेपी से सीएम उम्मीदवार का चेहरा घोषित करने की मांग कर रही है. आप की ओर से जिन सात नेताओं का पोस्टर में नाम लिखा गया है उसमें बीजेपी प्रदेशध्यक्ष मनोज तिवारी, डाक्टर हर्षवर्धन, हरदीप सिंह पुरी, राज्यसभा सांसद विजय गोयल, सांसद गौतम गंभीर, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा व दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता शामिल हैं.

आप के पास गिनाने के लिए कार्य नहीं : गोयल पोस्टर पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने बोला है कि आप बौखलाई हुई है. उनके पास गिनाने के लिए कोई कार्य नहीं है.

About News Room lko

Check Also

रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 का 42वां इनस्टॉलेशन समारोह सम्पन्न, रोटरैक्टर माही बनी पहली महिला डीआरआर

लखनऊ। आज रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 (Rotary International District 3120) का 42वां इनस्टॉलेशन समारोह ऐतिहासिक ...