Breaking News

UP Election 2022: अखिलेश यादव ने BJP पर अपराधियों को टिकट देने का लगाया आरोप व कहा ये…

यूपी विधासभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का खेल जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टिकट को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर अपराधियों को टिकट देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि बीजेपी के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी रह गई है.

बीजेपी के नेता उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  पर अपराधियों, माफिया और गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाते रहे हैं. रविवार को अखिलेश यादव ने बीजेपी  पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, ”बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) : बीजेपी के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी. अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को बीजेपी टिकट दे चुकी है”

बता दें कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की 403 सीटों में से अब तक 294 पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को डाला जाएगा.

About News Room lko

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...