Breaking News

यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित

लखनऊ। यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि उपजा प्रान्तीय कार्यकारिणी के द्विवार्षिक चुनाव 2018-2020 के चुवान की अधिसूचना 18 जुलाई को जारी कर दी गई थी।

upja

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की प्रदेश

जिसके तहत यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की प्रदेश में गठित सभी जिला इकाईयों के मतदाता की सूची 31 जुलाई तक मांगा गया था, जो नियत तिथि में प्राप्त होने के बाद डेलीगेट सूची का प्रकाशन 4 अगस्त को दारूलशफा स्थित उपजा कार्यालय में कराने के साथ निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी सभी जानकारी भी मतदाताओं को सूचित करने के लिए प्रकाशित कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री पांच अगस्त से शुरू कर दी गई है, नामांकन प्रक्रिया 6 अगस्त से 12 अगस्त 2018 तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 13 अगस्त को होगी, और उसी दिन प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित कर दी जायेगी, जबकि नामांकन वापसी 14 से 16 अगस्त तक होगी और 17 अगस्त को वैध प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित होगी। यदि चुनाव में आम सहमति नहीं बनती है तो 19 अगस्त को उपजा के प्रान्तीय कार्यालय में मतदान के द्वारा चुनाव संपन्न कराये जायेंगे।

ये भी पढ़ें :-स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फ्रीडम सेल की बम्पर छूट

 

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर:  उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...