Breaking News

बड़ी खबर: दफ्तरों में अब पूरी क्षमता के साथ होगा काम व खुल जाएंगे सभी स्कूल-कॉलेज, इस राज्य की सरकार ने किया एलान

छह जुलाई से बिहार में अनलॉक-3 समाप्त हो रहा है. इसको देखते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद अब सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया है.

कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे। (1/3)समीक्षा में पाया गया कि राज्‍य में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है।

इसके साथ ही कुछ मामलों में अभी भी सावधानी की जरूरत है।इसके अलावा अब टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर सोमवार को इसकी जानकारी दी.

50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ रेस्‍टोरेंट और खानपान की दुकानें भी खुलेंगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों, सभी कॉलेजों, तकनीकी शिक्षण संस्थानों, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, 11वीं और 12 वीं तक के विद्यालयों को भी 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है।

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...