Breaking News

UPSC का रिजल्‍ट घोषित, लड़कियों का दबदबा

उत्तर प्रदेश: संघ लोक सेवा आयोग ने आज सिविल सेवा फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. नतीजों में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है.

UPSC का रिजल्‍ट घोषित, लड़कियों का दबदबा

यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. पहले स्थान पर श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल आई हैं. इसके बाद, गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है. चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं. पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है. यक्ष चौधरी छठे नंबर पर रहे. आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई है.

यूपीएससी की परीक्षा में हर साल लाखों स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं, जिनमें से कुछ ही उम्मीदवारों को सफलता हासिल होती है. यह सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. आयोग ने पांच अप्रैल से 26 मई के बीच में इंटरव्यू लिया था.

About reporter

Check Also

450 वर्ष पुराना है शिवलिंग, यहां औरंगजेब भी हारा; भगदड़ में हुई दो की मौत.. 46 घायल

बाराबंकी: जिले की हैदरगढ़ तहसील मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर गोमती के तट पर मनमोहक हरियाली ...