Breaking News

लॉकडाउन के मद्देनजर UPSC की 31 मई को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा स्थगित

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कोरोना और देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर 31 मई को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है।

यूपीएससी ने सोमवार को बताया कि आयोग ने आज एक विशेष बैठक में देशव्यापी लॉकडाउन के दूसरे चरण के समाप्त होने पर स्थिति की समीक्षा की और पाया कि मौजूदा हालात में प्रारम्भिक परीक्षा और साक्षात्कार को कराना संभव नहीं है। आयोग ने अन्य परीक्षाओं और साक्षत्कार पर पहले से ही रोक लगा रखी है।

आयोग द्वारा जारी सूचना पत्र में कहा गया है कि भविष्य में होने वाली इन परीक्षाओ पर विचार करने के लिए 20 मई को आयोग की दुबारा बैठक होगी और तभी इस पर निर्णय लिया जाएगा की ये परीक्षाएं कब आयोजित होंगी। ऐसे में 31 मई को होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा अब 20 मई के बाद ही घोषित होगी।

आयोग ने यह भी कहा है कि विद्यार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा और परीक्षाओं की नई तिथि की घोषणा कम से कम 30 दिन पहले की जायेगी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

स्टेडियम निर्माण से विवि मे खेलकूद की गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा: क्रीड़ा सचिव

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) के ...