Breaking News

औरैया: पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों के मोबाइलों पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया, बताया उसके फायदे

औरैया। पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति ने आज मय पुलिस फोर्स नगर का भ्रमण किया और कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के द्रष्टिगत व्यापारी व दुकानदारों से उनके मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया।

उन्होंनेे व्यपारियों से अपील करते हुए कहा कि वो ग्राहको को इस एप को उनके मोबाइल पर इन्सटाल करने के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करे तथा इसमें अपनी सही-सही जानकारी फीड करे। यह एप आपको कोविड -19 के संक्रमण से बचने में मदद करता है। यह एप किसी भी कोरोना संदिग्ध के आस-पास होने पर आपको सावधान करता है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी दुकानदारों व वहां मौजूद लोगों से अनुरोध किया गया कि वे आपस में उचित दूरी बनाकर सामान की खरीदारी व बिक्री करें। उन्होंने कहा, प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य है और दो पहिया वाहन पर एक ही व्यक्ति चले। जिसमें वह मास्क और हेलमेट दोनों का प्रयोग करें। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों कर्मियों को ड्यूटी के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान उनके साथ पीआरओ अखिलेश जायसवाल, कोतवाली प्रभारी औरैया दिनेश कुमार, निरीक्षक अवधेश कुमार व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...