लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (यूपीटीईटी)-2020 परीक्षा एक बार फिर कोरोना संक्रमण का शिकार हो गयी है। योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा को टालने का निर्णय लिया है।
परीक्षा के लिये 18 मई से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने थे जबकि परीक्षा की तारीख 25 जुलाई को प्रस्तावित थी। बेसिक शिक्षा विभाग ने पिछली 15 मार्च को परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज ने परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध सरकार से किया था। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि परीक्षा की नई तारीख और कार्यक्रम कोविड संक्रमण व अन्य परिस्थितियों को देखते हुए बाद में तय किया जाएगा।