Breaking News

अमेरिका का ऐलान: चीन के साथ युद्ध के हालात बने तो भारत को देंगे सैन्य सहायता

भारत और चीन के बीच युद्ध होने की संभावना पर अमेरिका ने भारत को सैन्य सहायता देने की बात कही है. व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने ऐलान किया है कि अगर भारत और चीन के बीच युद्ध के हालात बनते हैं तो ये स्पष्ट है कि अमेरिकी सेना भारत का ही साथ देगी.

व्हाइट हाउस ने स्पष्ट कहा कि वे चीन को एशिया में दादागिरी करने नहीं दे सकते. व्हाइट हाउस के इस ऐलान के कुछ ही देर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर कहा कि चीन के कारण अमेरिका और बाकी दुनिया को भारी क्षति पहुंची है.

व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टॉफ मार्क मीडोज ने एक सवाल के जवाब में फॉक्स न्यूज को बताया कि संदेश स्पष्ट है. हम खड़े होकर चीन को या किसी और को सबसे शक्तिशाली या प्रभावी बल होने के संदर्भ में कमान नहीं थामने दे सकते, फिर चाहे वह उस क्षेत्र में हो या यहां.

अमेरिकी नौसेना द्वारा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के लिए दक्षिण चीन सागर में दो विमान वाहक पोत तैनात किये जाने के बाद अधिकारी का यह बयान आया है. उधर ट्रंप ने फिर ट्वीट किया है कि चीन के कारण अमेरिका और बाकी दुनिया को भारी क्षति पहुंची. कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिका, पूरे यूरोप और भारत समेत दुनिया के अन्य देशों की अर्थव्यवस्था को लगभग थाम सा दिया. उन्होंने सवाल किया कि चीन ने कोविड-19 के बारे में शुरुआती दौर में ही जानकारी क्यों नहीं दी और पूरी दुनिया में वायरस का प्रसार होने दिया?

About Aditya Jaiswal

Check Also

“कलम की हत्या बंद हो” नारों के साथ सड़क पर उतरा सीजेए

फतेहपुर। पत्रकारों के उत्पीड़न खासकर फतेहपुर के पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या के बाद ...